बुलंदशहर, जुलाई 18 -- बुलंदशहर-सिकंदराबाद मार्ग स्थित जिला कारागार का ड्रोन से वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वहीं, जेल अधिकारियों ने मामले में उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई की बात कही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। करीब 14 सेकंड का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा ड्रोन से दिन के समय बनाई गई है। प्रसारित वीडियो में जिला कारागार का मुख्य द्वार, गेट के पास खड़ी गाड़ियां एवं जेल के अन्दर का पूरा परिसर, खेती-बाड़ी एवं बैरक दिखाई दे रही है। जिला कारागार का वीडियो सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक माना जा रहा है। इसके वायरल होने से जेल में बंदियों के साथ उनके परिजन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। वीडियो प्...