गंगापार, सितम्बर 19 -- ड्रोन से चोरी की अफवाह प्रतिदिन गांवों में फैल रही है। हर रात दर्जनों गांवों में लोग शोर मचाते हुए चोरों को दौड़ाते देखे जा रहे हैं। ‌ इसी दरमियान एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। हालांकि पुलिस ने तहरीर मिलने के बावजूद अब तक केस दर्ज नहीं किया है। मऊआइमा के कटरा बागी चौराहे पर चकश्याम निवासी शिवराज गुप्ता पुत्र नन्हे लाल के साथ मंगलवार देर रात बेरहमी से मारपीट की गई। शिवराज ने बुधवार की शाम मऊआइमा थाना प्रभारी को एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसी प्रकार क्षेत्र के कई अन्य गांवों में गुरुवार की रात भी लोग लाठी डंडा और टॉर्च लेकर चोर को ढूंढते नजर आए। तिलई बाजार में भी देर रात ड्रोन ई अफवाह पर सैकड़ो लोग खेतों में चोरों को तलाश रहे थे। सूचन...