अमरोहा, सितम्बर 1 -- गन्ना फसल को रोग एवं कीटों से बचाने के लिए गन्ना विकास विभाग ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया है। चीनी मिलों द्वारा किसानों की फसल पर ड्रोन के माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है। डीसीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष गन्ना फसल की स्थिति काफी संतोषजनक है। कहा कि विभाग की ओर से लगातार फसलों की निगरानी की जा रही है। जिले में अब तक छह ड्रोन के माध्यम से लगभग 357.7 हेक्टेयर गन्ना फसल पर छिड़काव पूरा किया जा चुका। गन्ना फसल में सफेद मक्खी, पोक्का बोइंग, जड़ बेक, चोटी बेक, रेड रॉट आदि जैसे रोग एवं कीटों का समय पर नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त किसानों को चीनी मिलों से उपलब्ध लाइट ट्रैप मशीनों के प्रयोग की भी सलाह दी गई है। कहा कि ड्रोन छिड़काव विशेष रूप से उन क्षेत्रों में लाभकारी साबित है, जहां जलभरा...