मुंगेर, जून 25 -- तारापुर, निज संवाददाता। मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में सपंन्न कराने के लिए मंगलवार को एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीओ ने कहा कि ताजिया जुलूस के दौरान शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता भी रहेंगे। जुलूस के मार्ग व समय पहले से निर्धारित किए जा चुके हैं। ड्रोन से ताजिया जुलूस की निगरानी की जाएगी। ताजिया जुलूस के साथ पहलाम होने तक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे। सभी लाइसेंस धारकों को दिए गए समय पर पहलाम कराने संबंधी बंध-पत्र देने होंगे। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी। एसडीओ ने कहा कि ताजिया जुलूस के समय निर्धारित मार्ग में सुरक्षा को लेकर बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। जबकि अन्य इलाकों ...