बिजनौर, जुलाई 12 -- अफजलगढ़। बहादरपुर स्थित द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज प्रबंधन द्वारा ड्रोन से पौधों के पोषक तत्वों और कीटनाशकों के पर्णीय छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को आवश्यक जानकारी दी गई। शनिवार को किसानों की मौजूदगी में मिल क्षेत्र के गांव भज्जावाला निवासी मनोहर सिंह पुत्र लखवीर सिंह के गन्ने के खेत में प्रदर्शन किया गया। ड्रोन द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव देखकर उत्साहित अनेक किसानों ने अपने खेतों में भी ड्रोन से छिड़काव करवाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मौके पर मौजूद चीनी मिल के मुख्य (गन्ना) महाप्रबन्धक उमेश कुमार सिंह बिसेन ने बताया कि कीटनाशक, फफूंदनाशक तथा अन्य आवश्यक पोषक तत्वों का पर्णीय छिड़काव मिल के माध्यम से ड्रोन द्वारा आकर्षक अनुदान पर कराया जा रहा है। किसानों द्वारा उपस्थित अधिकारियों से गन्ने में लगने वाले चोटी बेधक, पायर...