बरेली, नवम्बर 2 -- एल्डिको सिटी में झील पर कब्जे को लेकर एनजीटी ने सख्त रुख अपनाया है। एनटीजी ने डीएम को 4 दिसम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वास्तविक स्थिति से अवगत कराने को कहा है। एनजीटी के रुख के बाद डीएम ने ड्रोन सर्वे के जरिये झील की पैमाइश का निर्देश दिया है। नैनीताल रोड पर दोहना रेलवे स्टेशन के पास एल्डिको सिटी के नाम से कॉलोनी बसाई जा रही है। कॉलोनी बसाने के बहाने झील को पाटकर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया था। इसके बाद लेखपाल की ओर से भोजीपुरा थाने में परियोजना के उप प्रबंधक के खिलाफ सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने और जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में सियाराम मंडल आदि ने झील पर अवैध कब्जे का केस नेशनल ग्रीन टिब्यूनल में किया था। आरोप है कि कंपनी ने उस क्षेत्र में ...