बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली। एनजीटी के निर्देश पर डीएम ने सोमवार को एल्डिको सिटी में झील की ड्रोन कैमरों के जरिए पैमाइश की। इस दौरान झील की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई। ड्रोन सर्वे के बाद डभ्एम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट विजय सिंह को झील की विधिवत सीमांकन के निर्देश दिए। साथ ही झील की पहचान और सरकारी जमीन को संरक्षित करने के लिए इसे किनारे बोर्ड लगाने को भी कहा। मालूम हो कि नैनीताल रोड पर दोहना रेलवे स्टेशन के पास एल्डिको सिटी के नाम से कॉलोनी बसाई जा रही है। कॉलोनी बसाने के बहाने झील को पाटकर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद लेखपाल की ओर से भोजीपुरा थाने में परियोजना के उप प्रबंधक के खिलाफ सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने और जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में सियारा...