महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में ड्रोन उड़ाने को लेकर पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। अफवाहों और चोरी के शक के बीच पुलिस ने अब तक 202 ड्रोन संचालकों का पंजीकरण पूरा कराया है। एसपी सोमेंद्र मीना ने साफ किया है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस को सूचना दिए बिना ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। ऐसा करते पकड़े जाने पर ड्रोन जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। हाल के दिनों में गांवों और कस्बों में रात के अंधेरे में चोरी-छिपे ड्रोन उड़ाने की घटनाओं की सूचना पुलिस तक पहुंची थी। इन घटनाओं के चलते आपराधिक गतिविधियों और चोरों की साजिश को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैलने लगीं। इसे देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और ऐसे लोगों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है, जो संदिग्ध तौर पर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने ...