मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ऑयल पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन के शेरपुर स्थित कार्यालय में सोमवार को जिले में मुख्य एलपीजी पाइप लाइन की सुरक्षा को गठित सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें पाइपलाइन व प्लांट की सुरक्षा को लेकर विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना व सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए समन्वय पर चर्चा हुई। 'सहज प्रहरी प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी। साथ ही इसके लिए टोल-फ्री नंबर 18003456105 और कंट्रोल रूम नंबर 9631419222 जारी किया है। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाना खतरनाक है। इससे मानवीय जीवन, संपत्ति के नुकसान का खतरा रहता है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन व सीसीटीवी प्रणाली से पाइपलाइन की निगरानी की जा रही है। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, प्रशि...