सहरसा, फरवरी 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता सरस्वती पूजा के अवसर पर बिना लाइसेंस जुलुस निकालने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति विशेषकर आयोजक पर उचित कानुनी कारवाई की जायेगी।जुलूस के साथ लासेंसधारी स्वंय उपस्थित रहेगें। लाइसेंस भी साथ रखेगें ताकि पुलिस, प्रशासन द्वारा मांग करने पर प्रस्तुत किया जा सके। जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए लाइसेंसधारी एवं उसके सहयोगी मुख्य रूप से जिम्मेदार होगें। यदि जुलूस के दौरान किसी भी कारण से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन होती है तो लाइसेंसधारी एवं उसके सहयोगियों को विशेष रूप से दोषी माना जायेगा एवं उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।किसी भी जुलूस के लिए डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और लाउडीस्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा। सौहार्द बिगाडने वाले असमाजिक तत्वो पर कठोर कार्रवाई ...