बदायूं, जुलाई 30 -- ड्रोन और बदमाशों की अफवाह ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सिसरका गांव में आधी रात को मचे अफरातफरी के बीच चारपाई से उठते समय छत पर गिरकर 35 वर्षीय कैफे संचालक मौत हो गई। परिजनों के ने बताया कि नीरज शोरगुल के बीच घबराकर अचानक उठा और असंतुलित होकर छत पर गिर पड़ा। उसके सिर में चोट लगी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार देर रात करीब एक बजे की है। गांव में अचानक ड्रोन उड़ने और बदमाशों के घूमने की अफवाह फैल गई। डर और शोरगुल में नींद में सोए ग्रामीण जाग उठे। नीरज भी अपने मकान की छत पर चारपाई पर सोया था। घबराहट में वह उठते ही गिर पड़ा। परिजन उसे आनन-फानन में चंदौसी के निजी अस्पताल ले गए, जहां हृदयगति रुकने से मौत की पुष्टि हुई। नीरज हाल ही में ओरछी चौराहे पर एक ...