सहारनपुर, अगस्त 21 -- मंगलवार रात गांव भटपुरा, कातला में चोर व ड्रोन दिखाई देने से हड़कंप मचा रहा। ग्रामीणों ने पहरा देकर रात बीताई। सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। मंगलवार रात गांव कातला,बड़गांव में ड्रोन व गांव भटपुरा चोर दिखाई देने से हड़कंप मच गपा। ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने उडते ड्रोन की वीडिओ बनाई। भटपुरा, मुश्कीपुर के ग्रामीणों ने जंगल में चोरों की तलाश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली। लोगों में दहशत है। सोमवार रात गांव झबीरण व बडगांव में भी ड्रोन दिखे गए थे। पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि ठ्रोन से भयभीत होने की जरूरत नही है। सिचाई विभाग ड्रोन सर्वें कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...