देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के बरहज व मदनपुर क्षेत्र में इधर दो तीन दिनों के अंदर ड्रोन दिखने से लोग खौफ जदा है। इससे परेशान लोग रात भर जगकर पहरा दे रहे हैं तथा खेतों की रखवाली कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस जांच भी कर रही है, लेकिन अभी तक ड्रोन का पता नहीं लगा पायी है। हालांकि पुलिस ने लोगों से अफवाहों से सावधान रहने व पुलिस को समय से सूचना देने की अपील की है। उधर ड्रोन चोर की अफवाह से फेरी वालों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों की नजर उन पर टेढ़ी हो गई है। लोग उन्हें शक की नजर से देख रहे हैं। मदनपुर संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के अजयपुरा मरवट में तीन दिन पहले चार की संख्या में तीन ड्रोन नजर आए थे। ग्राम प्रधान विनोद चौरसिया, चंद्रभूषण सिंह, सत्यम प्रसाद, दिनेश सिंह आदि का कहना है कि 10 सितंबर को तीन ड्रोन नजर आए थे, जब...