पीलीभीत, अगस्त 11 -- बीसलपुर। सीओ ने ग्राम प्रधानों की बैठक लेकर गांव में ड्रोन व चोर की अफवाहों को रोके जाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किए जाने, किसी भी तरह की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दिए जाने की अपील की। बीसलपुर कोतवाली में सीओ प्रगति चौहान ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गांव गांव में ड्रोन व चोरों की अफवाहें तेजी के साथ फैल रही हैं। जिससे शांतिव्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि गांव में किसी अजनवी व्यक्ति को चोर समझकर उसकी पिटाई नहीं होनी चाहिए बल्कि पुलिस को सूचना दें ताकि समय पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई कर सके। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में जाकर चौपालें लगाकर ग्रामीणों को अफवाहों से दूर रहने के लिए जागरूक कर...