काशीपुर, जुलाई 30 -- बाजपुर, संवाददाता। ड्रोन वाला चोर समझकर कार वाले को रोककर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने भजवा नगला निवासी एक युवक और कार चालक पर केस दर्ज किया है। बीते मंगलवार की देर शाम ग्राम भजवा नगला में एक कार सवार आया। लोगों ने ड्रोन वाला चोर समझकर उसको घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। हंगामा बढ़ता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने समझादारी दिखाते हुए उसको बेरिया पुलिस को दिया। इसके बाद चौकी में बढ़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आरोप है कि पुलिस के सामने ही भजवा नगला निवासी रामचंदर ने उस युवक के साथ मारपीट कर दी, जिससे अफरा तफरी मच गई और पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुर्शीद अहमद निवासी शीशपुर बरेली बताया। उसने बताया कि वर्ही ईंट भट्टे पर मुंशी का काम करता है। बताय...