भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। दुर्गापूजा और दशहरा पर भीड़ नियंत्रण की तैयारी पूरी हो गई है। इस बार ड्रोन से दशहरे तक की भीड़ के प्रबंधन की निगरानी होगी। पूरे जिले में स्थापित हुई प्रतिमा के पास दंडाधिकारियों और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। साथ ही अत्यधिक भीड़ वाली प्रतिमाओं के रास्ते, चौक-चौराहों पर भी मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि रैफ की एक कंपनी भागलपुर को उपलब्ध कराई गई है। इसे दो भागों में बांटा गया है। डीएम ने 254 दंडाधिकारियों को तैनाती देने के साथ-साथ संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान जरूरत के हिसाब से तय करने की जिम्मेदारी दी है। पूरे जिले में मेला की विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जो 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक त...