पीलीभीत, अगस्त 10 -- अमरिया। ड्रोन और चोरो की फर्जी अफवाह से गाव मोहल्ला में कस्बे में दहशत है, जिसके कारण गांव कस्बों में लोग डर के साय में राते बिता रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेशवासियों और खासकर प्रदेश की पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की फर्जी अफवाह उड़ानें वाले लोगो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज आदि को सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की फर्जी अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजें। समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा गांव में बैठक कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। अमरिया प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सभी बीट के लोगों चौकी इंचार्ज ने आज ...