रामपुर, जुलाई 23 -- टांडा में सोमवार सुबह सड़क किनारे एक दुकान के बाहर आकर गिरे ड्रोन के मामले में पकड़े गए दो युवकों से पुलिस ने पूछताछ की। जांच में सामने आया कि दोनों युवक ड्रोन से रील बनाने का काम करते है। दोनों का सोशल मीडिया पर एक एकाउंट भी है,जिस पर उसको उपलोड किया जाता है। पूछताछ में ड्रोन से अपराधिक गतिविधि नहीं पाए जाने पर दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। टांडा में तहसील के सामने सोमवार सुबह करीब नौ बजे अशोक सब्जी वाले की दुकान के आगे मोहल्ला भीमापुरी में एक ड्रोन ऊपर से आकर नीचे गिरा था। ड्रोन गिरने के बाद टांडा पुलिस मौकेपर पहुंची थी और ड्रोन को कब्जे में लेकर उसकी जांच की। जांच के दौरान ड्रोन दो युवकों का होने की बात सामने आई थी। जिस पर पुलिस टांडा के दो युवक उवैश और आरिस को पकड़कर थाने ले आई। जिसके बाद ड्रोन के बारे में पूछत...