नई दिल्ली, जनवरी 21 -- Drone Destination Limited share: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-ड्रोन डेस्टिनेशन लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के बीच कंपनी के शेयर सुस्त नजर आए। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को ड्रोन डेस्टिनेशन के शेयर की कीमत 1.28% गिरकर 54 रुपये पर आ गई। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान शेयर 52 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 182 रुपये है।कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर ड्रोन डेस्टिनेशन लिमिटेड ने 21 जनवरी 2026 को NSE को सूचित किया कि कंपनी को Krishak भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) से Rs.1.759 करोड़ मूल्य का वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह ऑर्डर हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर तैनात 70 कृषि ड्रोनों की कॉम्प्रिहेंसिव एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) के लिए है, जिसमें बैटरी सेट आद...