नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Zen Technologies Share: ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। कंपनी के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में गिरावट तीसरी तिमाही के नतीजों के सामने आने के बाद से देखने को मिल रही है। बता दें, बीते 3 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है। बीएसई में आज जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1011.40 रुपये के लेवल पर खुला था। 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 971.50 रुपये के स्तर पर आ गया था।किस बात से नाखुश हैं निवेशक सालाना आधार पर कंपनी के नतीजे अच्छे दिख रहे हैं। बीते वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ग्रोथ दिखी है। कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स की बुकिंग में देरी की वजह से नतीजे प्रभा...