नई दिल्ली, मई 18 -- Drone Marker Stock: ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (ZEN Technologies Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 189 प्रतिशत का इजाफा सालाना आधार पर हुआ है। जेन टेक्नोलजीज की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि मार्च क्वार्टर में कुल नेट प्रॉफिट 101.04 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.99 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू की बात करें तो मार्च क्वार्टर में इसमें भी 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, इस कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। यह भी पढ़ें- RVNL, IRFC जैसी 5 रेलवे स्टॉक के लिए निवेशकों ने खोला खजाना, अब आगे क्या?रेवन्यू में भी इजाफा जेन टेक्नोलॉजीज की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है ऑपरेशंस से रेवन्यू...