नई दिल्ली, मई 13 -- Drone Company Share: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज के शेयर (Ideaforge shares) में बीते दिनों लगातार तेजी थी। आज मंगलवार को इसमें बंपर तेजी है। आज आइडियाफोर्ज शेयर में 6% तक की तेजी है और यह शेयर आज 519.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इससे पहले इसका पिछला बंद प्राइस 491.40 रुपये है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 45% तक चढ़ गया है। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 17% तक की गिरावट देखी गई थी।शेयरों में तेजी की वजह बता दें कि बीते बुधवार को जब भारत ने कश्मीर में हुए घातक हमले के जवाब में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, तब से इस शेयर में लगातार उछाल आया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। सीमा पर यह संघर्ष दोनों देशों के बीच करीब तीन दशकों में सबसे गंभीर टकराव था, ...