गिरडीह, सितम्बर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पूरे शहर में कितनी और किनके नाम पर प्रॉपर्टी है, इसकी सटीक भू-अभिलेख ड्रोन से तैयार होगा। यह सब अनोखा कदम नगर निगम उठाने जा रही है। ड्रोन के सहयोग से लोगों की प्रॉपर्टी को खंगाला जाएगा। जनसुविधाओं की भी जानकारी इसी ड्रोन से ली जाएगी। इस हाईटेक तकनीक के जरिए अपनी आयस्रोत को भी निगम बढ़ाएगी। एक्सिस बैंक के सहयोग से पूरे शहर में ड्रोन उड़ाकर प्रॉपटी का सर्वे करने की तैयारी की जा चुकी है। कभी भी शहर के आसमान में लोग ड्रोन को उड़ते देख पाएंगे, जिसके सहारे मौजूदा प्रोपर्टीज की सटीक जानकारी निगम को मिलेगी। निगम को काफी उम्मीद है कि शहर की प्रॉपर्टी की सटीक जानकारी ड्रोन से ही मिलेगी। फिलहाल फिजिकल वेरिफिकेशन में 28 हजार होल्डिंगधारी तक ही निगम पहुंच पाई है। हालांकि निगम को अंदेशा है कि शहर में 40 हजार से...