बिजनौर, सितम्बर 21 -- आधुनिक फोटोग्राफी का अभिन्न हिस्सा बन चुके ड्रोन कैमरों के उपयोग पर लगे प्रतिबंध से परेशान फोटोग्राफर अब आवाज उठाने लगे हैं। चांदपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सीओ को सौंपा है। रविवार को फोटोग्राफर एसोसिएशन के तहसील प्रभारी अखिल कुमार के नेतृत्व में फोटोग्राफ के तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सीओ देश दीपक सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि ड्रोन कैमरों पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध से उनके व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ा है। एसोसिएशन के अनुसार, वे विवाह, सामाजिक समारोह और निजी आयोजनों की फोटोग्राफी करते हैं, जहां अब ग्राहक ड्रोन की मांग करते हैं। ड्रोन अब आधुनिक फोटोग्राफी का एक अनिवार्य हिस्सा बन चुका है और उस पर प्रतिबंध से हजारों फोटोग्राफरों...