प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में शुक्रवार को कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। प्रभारी मंत्री ने पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार से ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है। ड्रोन पर प्रतिबंध लगाएं। उड़ाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वाले लोगों और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सभी तहसीलों व थानों में कार्यपद्धति में गुणात्मक सुधार लाने व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ जमीन से जुड़े विवादों, धारा-24 और दाखिल खारिज के मामलों को समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए। आलू व रबी फसल की बुआई का समय नजदीक है, ऐसे मे...