पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पीलीभीत। संवाददाता फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की जनपदीय शाखा ने ड्रोन कैमरा की उपयोग पर लगे प्रतिबंध से राहत दिलाने की मांग को उठाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह को सौंपा। एसोसिएशन के सदस्यों ने लखनऊ में 19 से 21 सितंबर को होने वाले फोटो वीडियो एक्सपो के पोस्टर का भी विमोचन कराया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई की विवाह समारोह, मैरिज हॉल, निजी आयोजन में पंजीकृत फोटोग्राफर को निर्धारित नियमों और सुरक्षा मानवता का पालन करते हुए ड्रोन के उपयोग करने की अनुमति दी जाए। ड्रोन के संचालन के लिए सरकार की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश और अनुभूति की प्रक्रिया तय की जाए। इस पर रोक से हजारों फोटोग्राफरों की आजीविका प्रभावित हुई है। इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक महेंद्र सरीन, नफीस अहमद, अध्यक्...