संभल, जुलाई 29 -- शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आसमान में अचानक एक ड्रोन मंडराने लगा। मोहल्ला कोट पूर्वी और कोट गर्वी में लोगों ने जैसे ही ड्रोन को उड़ते देखा, अफवाहों और आशंकाओं का बाजार गर्म हो गया। कई लोग घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे से पूछताछ करने लगे। दरअसल, ये ड्रोन शहर में निकलने वाली कल्कि शोभायात्रा के रूट का निरीक्षण करने के लिए पुलिस द्वारा उड़ाया गया था। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने यह कदम उठाया, लेकिन इसकी जानकारी आम लोगों को पहले से नहीं दी गई थी, जिससे कुछ देर के लिए माहौल दहशत भरा हो गया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने मुनादी कराकर ड्रोन उड़ान की असल वजह स्पष्ट की, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कोतवाल गजेंद्र सिंह के अनुसार, शोभायात्रा मार्ग की निगरानी ड्रोन से की जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सके और...