अलीगढ़, अगस्त 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत एटा एवं अलीगढ़ की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में अलग पहचान बनाई है। इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए कमिश्नर संगीता सिंह ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। अलीगढ़ की ड्रोन दीदी सीमा सिंह, नीरज कुमारी, लखपति दीदी ललिता शर्मा, विद्युत सखी लता सिंह और डीएमएम समीर कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं एटा जिले की बैंक सखी अंबिका, समूह सखी आशा, विद्युत सखी पूनम और डीएमएम हर प्रसाद को मंडलायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कमिश्नर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आज न सिर्फ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना रही हैं, बल्कि समाज और प्रदेश के विकास में भी ...