बरेली, जुलाई 23 -- सोमवार रात चोरों ने तीन घरों से नकदी, सामान और जेवर पार कर दिए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव के लोगों में दहशत है । ग्रामीणों का मानना है कि चोर पहले ड्रोन से रेकी करते हैं। फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। सोमवार रात खिराया गांव में चोरों ने तीन नकब लगाकर चोरी की। रामपाल सिंह के घर की दीवार पर नकब लगाकर चोरों ने नकदी, सोने-चांदी के जेवर और सामान ले गए। उन्होनें बताया कि नंवबर में बेटी की शादी है। उसी के लिए जेवर बनवाए थे। वहीं चोरों ने पप्पू सिंह के घर में भी नकब लगा कर नकदी, जेवर और सामान पार कर दिया, रामप्रकाश के घर से चोर भी नकदी, जेवर, सामान और अनाज ले गए। गांव के लोग आशंका जता रहे हैं कि चोर चार पहिया वाहन से आए थे। गांव के लोगों ने का मानना है कि चोर पहले ड्रोन से रेकी करते हैं फिर चोरी की ...