बेगुसराय, मार्च 4 -- सिंघौल, निज संवाददाता। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बेगूसराय के द्वारा जिला के अंदर कृषक परिभ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को बेगूसराय जिला के राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र कुंभी एवं विष्णुपुर में कृषि में ड्रोन की उपयोगिता का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जेडीए मुंगेर शैलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी बेगूसराय अजीत कुमार यादव, सहायक निदेशक पौधा संरक्षणरीमा कुमारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा अजीत कुमार के साथ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बेगूसराय एवं मंझौल के अलावे जिले के प्रत्येक प्रखंड से सात सात कृषकों के द्वारा इस तकनीक को देखा गया। कृषि निदेशक ने सभी जिला कृषि कार्यालय को राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों पर बीज उत्पादन प्रक्रिया में नई उन्नत तकनीक का उपयोग करते हुए उत्तम फसल प्रबंधन के तहत कीट व्याधि के प्रबं...