सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- शिवहर। कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में बुधवार को जिला कृषि कार्यालय के सभागार में खेती में ड्रोन तकनीक का उपयोग विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएओ सह आत्मा के परियोजना निदेशक प्रीति कुमारी ने दीप जलाकर किया। उन्होने ड्रोन तकनीक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के समय में कृषि में तकनीक का उपयोग बहुत जरूरी है। ड्रोन का उपयोग फसल की निगरानी, कीटनाशकों और उर्वरकों के छिड़काव, मिट्टी की जांच और फसल स्वास्थ्य का आकलन करने में मददगार सावित होगा उन्होंने ड्रोन के इस्तेमाल से समय, पानी और रसायनों की बचत के बारे में भी बताया, जिससे खेती की लागत कम होती है। यह तकनीक समय और श्रम की बचत के साथ-साथ पर्यावरण-अनुकूल खेती को भी बढ़ावा देती है। ड्रोन त...