बहराइच, जून 5 -- डीएम ने नोडल अधिकारी बना विभिन्न विभागों को सौंपी जिम्मेदारी महसी , संवाददाता । महसी तहसील के गदामार कला गांव में वन्यजीव के हमले में बच्चे की मौत के बाद सतर्कता बरती जा रही है। डीएम के नामित नोडल अधिकारियों ने गुरुवार को गांव पहुंचकर इलाके का भ्रमण किया। लोगों को बाहर नहीं सोने की सलाह दी। वन विभाग की अधिकारी लगातार नजरे लगाए हैं हालांकि ट्रैप कैमरों और ड्रोन में अभी तक वन्यजीव नहीं दिखा है। महसी के थाना हरदी के ग्राम गदामार कला के गढ़ीपुरवा में सोमवार की रात वन्यजीव के हमले में 03 वर्षीय आयुष पुत्र प्रमोद पाल की मृत्यु हो गयी थी। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभागीय वनाधिकारी को संवेदनशील व अति संवेदनशील ग्रामों में पर्याप्त वन कर्मियों की ड्युटी लगाते हुये विशेष रूप से रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे त...