पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत, संवाददाता। गन्ना खेती में नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं, जो सफल साबित हो रहे हैं। गन्ने की परंपरागत ढंग से खेती बहुत पुरानी बात हो गई है। अब किसान ट्रेंच विधि के साथ गन्ने के साथ सह फसली लेकर अपनी आय बढ़ा रहा है। गन्ना खेती में नई तकनीक के रूप में दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही है, जो बहुत ही सुविधाजनक साबित हो रही है। एक ड्रोन से पूरे खेत में आसानी से दवाओं का स्प्रे किया जा रहा है। इससे किसान लाभान्वित हो रहे हैँ। जनपद भर में एलएच चीनी मिल पीलीभीत, दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर, दि किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर, बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल बरखेड़ा संचालित हो रही है, जहां पर लाखों किसान संबद्ध है। गन्ने की खेती को फायदे की दिशा में मोड़ा जा रहा है। इसके लिए किसानों को नई सुविधाएं दी जा र...