बांका, मार्च 5 -- बांका, एक संवाददाता। मंगलवार को बीज गुणन प्रक्षेत्र अमरपुर में उपस्थित सहायक निदेशक विकास कुमार ,उप परीयोजना निर्देशक विपुल विप्लव ,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार, पौध संरक्षण विभाग के पदाधिकारी, नालंदा से आयी ड्रोन दीदी एवं प्रक्षेत्र प्रभारी अमरपुर एवं अन्य कृषक के मौजूदगी में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं अन्य तरल उर्वरक एवं कीटनाशी का प्रयोग बीज गुणन प्रक्षेत्र में किया गया। ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से उर्वरक का प्रयोग मुख्य रूप से बांका जिले के किसान भाइयों के बीच इस तकनीक की जानकारी दी गई। जिससे कि सभी लोग इस नवीनतम तकनीक के बारे में जान सकें एवं इससे लाभान्वित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...