जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा ड्रोन टेक्नोलॉजी एवं प्रशिक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ड्रोन की मूलभूत तकनीक, संचालन की विधि, तथा डीजीसीए के नियमों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में राजउद्दान एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सुमित कुमार थे। उन्होंने विद्यार्थियों को ड्रोन असेंबलिंग एवं उड़ान की व्यावहारिक जानकारी दी। विद्यार्थियों ने न केवल ड्रोन तकनीक की मूल बातें सीखी बल्कि ड्रोन उड़ाने का अनुभव भी प्राप्त किया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया। मीडिया प्रभारी प्रो संतोष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो. अनंत कुमार एवं प्रो. विष्णु कुमारी प्र...