बिजनौर, जुलाई 21 -- चांदपुर क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। महिला अब प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई है। क्षेत्र के गांव में एक परिवार रहता है उसका पति बाहर रहता है। उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ अकेली घर पर रहती है। लगभग छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि रात में ड्रोन देखे जाने की सूचना पर गांव के लोग जाग रहे थे। एक युवक स्कूटी से आया और गांव के पास तालाब पर स्कूटी खड़ी कर दी। ग्रामीणों ने जब स्कूटी देखी तो हड़कंप मच गया। कुछ ग्रामीण स्कूटी के पास पूरी रात खड़े रहे। रविवार सुबह युवक महिला के घर से निकला तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस सूचना दे दी। इस दौरान हंगामा बढ़ने पर पुलिस दोनों को थाने ले...