मेरठ, अगस्त 7 -- मेरठ। मेरठ में ड्रोन को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो रील पोस्ट करने और कमेंट डालने वाली दो महिला यू-ट्यूबर के खिलाफ ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। इस दौरान एक महिला यू-ट्यूबर ने वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दी। पुलिस ने दोनों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार दिखाकर थाने से नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया था। इसके बाद बुधवार को दोनों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें शाम के समय जमानत मिल गई। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में खत्ता रोड, रशीदनगर निवासी लायबा यू-ट्यूबर है। लायबा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट लायबा मंतशा नाम से बनाया हुआ है और इसके 74 हजार फॉलोअर्स हैं। लायबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन दिन पहले...