नई दिल्ली, मई 29 -- एंटी ड्रोन सिस्टम बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 2113.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में एक महीने में 43 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1470.65 रुपये से बढ़कर 2100 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 5500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। एंटी ड्रोन सिस्टम के अलावा कंपनी कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर (युद्ध प्रशिक्षण केंद्र), स्मार्ट फायरिंग रेंज, लाइव सिम्युलेशन और वर्चुअल सिम्युलेशन ऑफर करती है। 5 साल में शेयरों में 5551% की तेजीजेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में पांच साल में 5551 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 5 जून 2020 को 42.45 रुपये पर थे। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 29 मई 2025 को 2113.50 ...