मेरठ, अगस्त 3 -- सोशल मीडिया पर ड्रोन कैमरों की वीडियो पोस्ट करने और अफवाह फैलाने के मामले में मेरठ पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। 28 पोस्ट को चिह्नित कर 16 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए हैं। 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। दर्जनों को अज्ञात में आरोपी बनाया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ड्रोन के संबंध में सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ युवक लगातार फर्जी रील और पोस्ट डालकर माहौल खराब करने में लगे थे। इसी को लेकर कार्रवाई का आदेश दिया था। पलिस ने इंस्टाग्राम पर 19 पोस्ट, फेसबुक पर 07 पोस्ट एवं एक्स पर 02 पोस्ट चिह्नित की गई थी। सारी पोस्ट झूठी अपलोड की गई थी। कुल मिलाकर 28 पोस्ट चिह्नित करते हुए 16 मुकदमे दर्ज किए गए। इस दौरान परतापुर में दो मुकदमे, परीक्षितगढ़ में तीन, भावनपुर-कंकरखेड़ा-लोहियानगर-मेडिकल-मुंडाली-सरधना-टीपीनगर ...