शाहजहांपुर, मार्च 8 -- होली के अवसर पर निकलने वाले छोटे लाड साहब के जुलूस के साथ कुशल संचालन के लिए ड्रोन मॉनिटरिंग सेल और आरसी मिशन पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए छतों की निगरानी की। इस दौरान करीब दस मकानों में की छतों पर ईंट पत्थर रखे दिखाई दिए। पुलिस ने उनका चिन्हीकरण कर लोगों को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई को चेताया है। शुक्रवार को ड्रोन मॉनिटरिंग सेल में तैनात करन शर्मा तथा हिमांशु बिष्ट ने आरसी मिशन थाने के एसएसआई सुंदरलाल वर्मा के साथ सराय काइयां पुलिस चौकी के पास सेटअप लगाकर ड्रोन कैमरा उड़ाया। कैमरे के जरिए सराय काइयां तिराहा से पक्का पुल, पक्का पुल से पुत्तू लाल चौराहा, पुत्तू लाल चौराहे से जुलूस के रूट पर सराय काइयां तिराहे तक ड्रोन कैमरे के जरिए छतों को चेक किया गया। इस दौरान करीब 10 मकानों...