कटिहार, अप्रैल 11 -- मनसाही,एक संवाददाता हफलागंज शिव मंदिर चौक पर आगामी 14 अप्रैल से शुरू होने अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है। शिव मंदिर के सौंदर्यकरण के उपलक्ष्य पर 15 साल बाद शिव मंदिर चौक हफलागंज पर हो रहे 72 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों के अलावे अलग-अलग जिलों से प्रसिद्ध महिला ढाक पार्टी, झांकी पार्टी एवं कीर्तन मंडली को यज्ञ में शामिल होने के निमंत्रण दिया गया है और उनके द्वारा यह आमंत्रण स्वीकार भी कर लिया गया है। यज्ञ स्थल पर यज्ञ कुंज एवं हवन कुंज बनाने के साथ-साथ रासलीला के लिए स्टेज एवं 16 देवी देवताओं के लीला करते हुए प्रतिमा तथा मेले को झूले एवं श्रृंगार सामग्री के अलावे खाद्य पदार्थों की दुकानों को व्यवस्थित रूप से सजाने के लिए कई अलग-अलग कमेटी बनाए गए हैं और यु...