महाराजगंज, जून 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। त्योहार के मद्देनजर नौतनवा कस्बे के गांधी चौक पर सीओ के नेतृत्व में नौतनवा पुलिस ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर सुरक्षा को चाकचौबंद बनाने के कड़े निर्देश दिए। गांधी चौक से कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च किया। सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि त्योहार शांति से मनाएं। इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। त्योहार में किसी भी तरह का खलल डालने वालों के विरुद्ध शक्ति से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे के जरिए सभी चिह्नित प्वाइंट को चेक किया गया है। फ्लैग मार्च में नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राय के अलावा थाने की बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...