आजमगढ़, अक्टूबर 8 -- माहुल। शरद पूर्णिमा पर माहुल का ऐतिहासिक मेला मंगलवार को देर रात तक लगा रहा। रंगीन झालरों से जगमग करते मेले का आनंद लेने के साथ ही लोगों ने माहुल में 11 पंडालों में विराजमान देवी प्रतिमाओं का दर्शन किया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी होती रही। महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर और पुरुष चोटहिया जलेबी की दुकानों पर उमड़ पड़े। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आसू माहुल के शिवाजी मेन चौक पर और दिलीप सिंह पवई मोड़ तिराहे पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लोगो को दिशा-निर्देश देते रहे। शाम पांच बजे राम-लक्ष्मण और सीता की झांकी निकली गई। शाम सात बजे रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...