भभुआ, मार्च 4 -- (पैनल) भभुआ। कृषि विभाग के फॉर्म में मेंगलवार को ड्रोन कैमरे से फसल पर दवा छिड़काव करने का प्रशिक्षण किसानों को दिया गया। डीएओ रेवती रमण, एसडीएओ शिवाजी की उपस्थिति में बीज गुणन प्रक्षेत्र में ड्रोन से दवा का छिड़काव कर किसानों को दिखाया गया, ताकि वह इसका उपयोग कर फसल का बेहतर उत्पादन कर सकें। मौके पर सुनील पटेल, कृषि समन्वयक राजेश सिंह व कई किसान मौजूद थे। फोटो- 04 मार्च भभुआ- 12 कैप्शन- कृषि विभाग के फॉर्म पर मंगलवार को ड्रोन कैमरा से फसल पर दवा छिड़काव करने की किसानों को जानकारी देते अधिकारी। मांगों के समर्थन में धरना दे की सभा भभुआ। लिच्छवी भवन के पास मंगलवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार संघ ने मांगों के समर्थन में धरना देकर सभा की। राज्य सचिव डॉ. संत सिंह ने कहा कि कर्मियों के आश्रितों को बहाल करने की मांग की गई थी, पर ...