मोतिहारी, जुलाई 3 -- केसरिया,निज संवाददाता। मुहर्रम को लेकर बिजधरी थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष विकास आनंद ने कहा कि ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी। साथ हीं ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी। आयोजन समिति यह सुनश्चिति करें कि हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मने। डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों समुदाय के उपस्थिति लोगों से कहा कि आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाएं। जुलूस में किसी तरह का धारदार हथियार का प्रदर्शन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। किसी तरह की असामाजिक गतिविधि देखें तो इसकी सूचना पुलिस को दें। बैठक में एसआई चंद्रमा मांझी, एसआई नवीन कुमार के अलावा सीताराम यादव, जदयू नेता संजय किशोर तिवारी, देवालाल यादव, अजीत साह, साजिद खान, जदयू महिला सेल की प्रखण्ड अध्यक्ष सुगांत...