सीतापुर, सितम्बर 15 -- महोली, संवाददाता। महोली क्षेत्र में वन विभाग के ड्रोन कैमरे में बाघ को कैद किया गया है। बताया जा रहा है कि बाघ ने रविवार को पचकारे बाबा स्थान से 200 मीटर दूर जानवर का शिकार किया। टाइगर एक्सपर्ट की टीम ने ड्रोन कैमरे से बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है। इसके बाद बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी शुरू हो गई है। बाघ की मौजूदगी को देखते हुए महोली-श्यामजीरा-नरनी रोड को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। वन विभाग ने इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। टाइगर एक्सपर्ट बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की योजना बना रहे हैं। वन विभाग ने बाघ की निगरानी के लिए नए कदम उठाए हैं। बिसेसुर दयालपुर गांव से पचकारे बाबा मोड़ और श्यामजीरा गांव से नरनी कमांड कैंप चकमार्ग पर नए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष निगर...