मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर ड्रोन सोसायटी से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें ड्रोन कैमरे हवा में उड़ाने को लेकर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की गई। इन सभी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि ड्रोन उनका आजीविका का साधन बना हुआ है। शादी- विवाह और अन्य सामाजिक समारोहों में ड्रोन द्वारा वीडियोग्राफी की जाती है। वर्तमान में, ड्रोन कैमरा आधुनिक वीडियोग्राफी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हाल ही में ड्रोन के संचालन पर लगाए गए प्रतिबंध से व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस प्रतिबंध के चलते ड्रोन संचालकों के के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में अनुज कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...