संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसपी संदीप कुमार मीना ने छठ महा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मातहतों को निर्देश दिए। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रखते हुए सतर्क दृष्टि बनाए रखने का दिशा-निर्देश दिया। ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ व यातायात व्यवस्था की निगरानी पर जोर दिया। एसपी संदीप कुमार मीना ने कहा कि सभी प्रमुख घाटों, सरोवरों, नदी तटों एवं पूजा स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है। भीड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है और एनडीआरएफ/एसडीआरएफ...