चाईबासा, जुलाई 3 -- चाईबासा। मुहर्रम के तजिया जुलूस के निर्धारित मार्गों का ड्रोन कैमरा के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। यह निर्देश जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम-2025 के तदर्थ जिला अंतर्गत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोजित जिलास्तरीय बैठक का में दिया गया। बैठक में डीसी और एसपी ने निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था, आयोजित होने वाले जुलूस का समय एवं रूट चार्ट, पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावे सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर आदि पर प्रसारित हो रहे सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखा जाए। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि बैठक में सौहार्द पूर्ण माहौल में त्योहार आयोजन के निमित्त थाना स्तर पर शांति समिति की ...