प्रयागराज, जून 10 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईईईई कंट्रोल सिस्टम सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 'कंप्यूटिंग, कंट्रोल और आप्टिमाइजेशन विषय पर सात दिनी समर स्कूल का शुभारंभ सोमवार को हुआ। समर स्कूल का उद्देश्य उभरती तकनीकों, जैसे माइक्रोग्रिड्स, ड्रोन और डिस्ट्रिब्यूटेड कंट्रोल आदि में व्यावहारिक ज्ञान और नवाचार की दिशा देना है। मुख्य अतिथि कार्यवाहक निदेशक प्रो. वीके श्रीवास्तव, प्रो. विद्याधर सुभुद्धि, प्रो. योगेश चौहान, प्रो. अभिलाष पटेल ने व्याख्यान दिया। विद्युत अभियंत्रण विभाग की विभागाध्यक्ष और कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. ऋचा नेगी ने विभाग की उपलब्धियां बताई। डॉ. दिपायन गुहा ने बताया कि विभिन्न आईआईटी के विशेषज्ञों की ओर से व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. ...